बस्तर में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सांसद महेश कश्यप ने रावघाट-जगदलपुर रेललाइन को ‘जनजातीय गौरव कॉरिडोर’ घोषित करने की उठाई मांग, कनेक्टिविटी और सुविधाओं पर दिया विशेष जोर


बस्तर में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सांसद महेश कश्यप ने रावघाट-जगदलपुर रेललाइन को ‘जनजातीय गौरव कॉरिडोर’ घोषित करने की उठाई मांग, कनेक्टिविटी और सुविधाओं पर दिया विशेष जोर


जगदलपुर, 01 जुलाई 2025। बस्तर अंचल की रेल कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं को लेकर एक बड़ा कदम तब सामने आया जब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल द्वारा आयोजित सांसद समीक्षा बैठक में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जोरदार ढंग से क्षेत्रीय मुद्दों को उठाया। उन्होंने रावघाट-जगदलपुर रेललाइन को “जनजातीय गौरव रेल कॉरिडोर” का दर्जा देने और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की पुरज़ोर मांग की।
बैठक के दौरान सांसद कश्यप ने कहा कि 3513 करोड़ रुपये की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा पहले ही दी जा चुकी है, ऐसे में अब रेलवे को तत्परता के साथ निर्माण कार्य आरंभ करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत कार्ययोजना और समयसीमा भी मांगी।
महेश कश्यप ने बैठक में धमतरी-विश्रामपुरी-कोंडागांव नई रेललाइन सर्वे, दिल्ली-जगदलपुर अमृत भारत ट्रेन, दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस का पुनः संचालन, सम्बलपुर-जम्मूतवी ट्रेन का विस्तार जगदलपुर तक और जगदलपुर में पिट लाइन निर्माण कार्य की जल्द पूर्णता जैसी कई जनहितकारी मांगों को प्रमुखता से रखा।
सांसद ने कहा कि “बस्तर की रेल कनेक्टिविटी केवल यातायात का साधन नहीं, बल्कि यह औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और पर्यटन विस्तार का जरिया है। रावघाट रेललाइन से बस्तर सीधे रायपुर से जुड़ सकेगा, जो विकास की एक नई धारा खोलेगा।”
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क के विस्तार और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में बिलासपुर रेल ज़ोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, डीआरएम रायपुर दयानंद, आईजी रेलवे पुलिस बल मुनव्वर खुर्शीद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अन्य सांसदों—बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, भोजराज नाग, रूपकुमारी चौधरी और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन—ने भी भाग लिया।