अन्य खबरेंछत्तीसगढ़देश-विदेश

PM मोदी 22 मई को छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन, अंबिकापुर में होगा मुख्य कार्यक्रम

PM मोदी 22 मई को छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन, अंबिकापुर में होगा मुख्य कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 5 आधुनिकीकृत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर अंबिकापुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित रहेंगे।

5 स्टेशन तैयार, 32 स्टेशनों को किया गया है शामिल
छत्तीसगढ़ के कुल 32 रेलवे स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है, जिन पर करीब 1680 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। इनमें से 5 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूरा हो चुका है, जिनका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

उरकुरा स्टेशन में झलकी बस्तर आर्ट और श्रमिक थीम
रायपुर के उरकुरा रेलवे स्टेशन को विशेष रूप से श्रमिक और बस्तर आर्ट थीम पर सजाया गया है। रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि यह स्टेशन औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ाव रखता है, इसलिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां एसी वेटिंग एरिया, महिलाओं के लिए अलग वेटिंग जोन और सीसीटीवी कैमरों जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं।

यात्रियों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर

डिजिटल सूचना प्रणाली और डिस्प्ले बोर्ड

ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट, वर्षा जल संचयन और ऊर्जा दक्षता

स्टेशन का सौंदर्यीकरण, भित्तिचित्र और स्थानीय संस्कृति की झलक

दिव्यांगजन के लिए रैम्प व विशेष सुविधा

व्यवस्थित ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था

देशभर में 1300 स्टेशनों का कायाकल्प लक्ष्य
रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन योजना दिसंबर 2022 में शुरू हुई थी। इसके अंतर्गत देशभर के 1300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक परिवहन केंद्रों में बदला जा रहा है। इस योजना की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 6 अगस्त 2023 और 26 फरवरी 2024 को दो चरणों में रखी जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ में रेलवे स्टेशन अब सिर्फ यात्रा का केंद्र नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आधुनिकता का संगम बनते जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar