छत्तीसगढ़जगदलपुरबकावंडबस्तर संभाग

बकावंड छात्रावास में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण, जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को दिए संरक्षण के संदेश

” जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को दिए संरक्षण के संदेश”

बकावंड!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को बल देते हुए बकावंड के मैट्रिक बालक छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रावास परिसर में आम, जामुन, अमरूद सहित विभिन्न फलदार पौधे रोपे गए।

पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य सरिता जितेंद्र पाणिग्रही, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनवारी भद्रे, जनपद उपाध्यक्ष तरुण पांडे, जनपद सदस्य अनिल सेठिया, भाजपा मंडल महामंत्री रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष जगमोहन ठाकुर, मंडल संयोजक लीलाधर कश्यप सहित जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सरिता पाणिग्रही ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान धरती और पर्यावरण की रक्षा के लिए चलाया गया एक प्रेरणादायी कदम है। इस अभियान के माध्यम से हम सभी को अपनी मां, धरती और प्रकृति के प्रति कर्तव्य निभाने का अवसर मिला है।”

उन्होंने कहा कि “बस्तर के लोग प्रकृति के परम उपासक होते हैं। हमारी संस्कृति में पेड़-पौधे पूजनीय हैं। इसलिए वृक्षारोपण करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारे जीवन का हिस्सा है।” पाणिग्रही ने छात्रावास के विद्यार्थियों से रोपे गए पौधों के संरक्षण और संवर्धन की अपील करते हुए कहा कि “पौधों की देखभाल उतनी ही जिम्मेदारी से करें, जैसे अपनी मां की सेवा करते हैं।”

जनपद अध्यक्ष सोनवारी भद्रे ने कहा कि “पौधरोपण के जरिए बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित होगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित विरासत तैयार होगी।”

कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधरोपण कर ‘मां’ के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar