छत्तीसगढ़बकावंडबस्तर संभाग

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा: बकावंड ब्लॉक में पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन

बकावंड, 17 सितम्बर 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत हर मंडल और ग्राम पंचायत में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बकावंड ब्लॉक के सरगीपाल मंडल के ग्राम पंचायत छोटेदेवड़ा में स्वास्थ्य केंद्र और लेम्पस परिसर में पौधारोपण किया गया।

इस कार्यक्रम में शक्ति केंद्र प्रभारी गणेश परगनिया, जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप, मंडल मंत्री घासीराम यादव, पाड़ेश्वर बघेल, संपत कश्यप, मनु गोयल, बलराम भारती, अमर कश्यप, राजू कश्यप, लखी कश्यप, लेम्पस स्टाफ, मितानिन, पटवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पौधारोपण के बाद बीजागुड़ा पूर्व माध्यमिक शाला में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप, दयमती कश्यप लिंगबती पूर्व जनपद सदस्य बंशी कश्यप उपसरपंच राहुल सोनवानी सुन्दरलाल भारती ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इन आयोजनों का उद्देश्य समाज में सेवा और जनहित के भाव को मजबूत करना तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास करना है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar