छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

राजस्व अभिलेखों में गड़बड़ी करने वाला पटवारी निलंबित, भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने का आरोप


जांच में दोषी पाए जाने पर रायपुर एसडीएम की सख्त कार्रवाई, निलंबन के साथ मुख्यालय बदला गया

रायपुर, 9 जुलाई 2025।
ग्राम पंडरीतराई के पटवारी विरेंद्र कुमार झा को राजस्व अभिलेखों में अवैध छेड़छाड़ करने और भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। रायपुर के एसडीएम ने यह कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की, जिसमें पटवारी झा का आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-3 का उल्लंघन और कदाचार की श्रेणी में पाया गया।

गौरतलब है कि ग्राम सेवा समिति, रायपुर ने इस मामले की शिकायत संभागायुक्त कार्यालय में की थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पटवारी ने अपने शासकीय पद का दुरुपयोग कर राजस्व दस्तावेजों में अवांछनीय एवं गैरकानूनी तरीके से बदलाव किए, जिससे भू-माफियाओं को सीधा फायदा मिला।

निलंबन आदेश में पटवारी झा का मुख्यालय तहसील रायपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। वहीं ग्राम पंडरीतराई, तहसील रायपुर का राजस्व प्रभार अस्थायी रूप से पटवारी बलराम ध्रुव (ग्राम कचना) को सौंपा गया है।

प्रशासन की इस कार्रवाई को पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar