दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी से उड़ा यात्रियों का चैन, 400 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित — ATC सिस्टम फेल होने से मैन्युअल मोड पर चल रहीं उड़ानें

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में बड़ी तकनीकी खराबी आने से उड़ान संचालन ठप हो गया। एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी DIAL (Delhi International Airport Limited) ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी रात से ही देखी जा रही थी, जिसके कारण उड़ानों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हुई।
AMSS सिस्टम में खराबी से ATC ठप
जानकारी के अनुसार, AMSS (Automatic Message Switching System) में तकनीकी दिक्कत आने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर फ्लाइट प्लान को ऑटोमैटिक तरीके से रिसीव नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल उड़ान संचालन मैन्युअल मोड पर किया जा रहा है। इससे 25 से 30 मिनट की औसत देरी दर्ज की जा रही है और करीब 400 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।
1,500 से अधिक उड़ानें रोज संभालता है दिल्ली एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट पर रोजाना 1,500 से अधिक फ्लाइट मूवमेंट होते हैं। ऐसे में ATC सिस्टम में आई यह खराबी यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। एयरलाइंस इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर ने पुष्टि की है कि उनकी कई उड़ानें तकनीकी समस्या के चलते प्रभावित हुई हैं।
संभावित मैलवेयर अटैक की आशंका
सूत्रों के अनुसार, ATC सिस्टम में आई यह खराबी किसी संभावित मैलवेयर अटैक की वजह से भी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
DIAL और AAI का संयुक्त बयान
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी (AAI) और DIAL ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि तकनीकी टीमें समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश में लगी हैं। सभी टर्मिनलों पर भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
3 से 4 घंटे में सामान्य हो सकता संचालन
AAI ने बयान में कहा कि “तकनीकी समस्या के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। स्थिति सामान्य होने में 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है।” एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लगातार चेक करें और एयरपोर्ट पर अनावश्यक भीड़ से बचें।
✈️ फिलहाल उड़ान संचालन मैन्युअल मोड पर जारी है और तकनीकी टीमों को उम्मीद है कि शाम तक सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होने लगेंगी।




