छत्तीसगढ़

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कांपी पाकिस्तान की सरहद: आतंकी ठिकाने तबाह, 9 दहशतगर्द ढेर, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोले- ये माताओं-बहनों के सिंदूर का प्रतिशोध

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कांपी पाकिस्तान की सरहद: आतंकी ठिकाने तबाह, 9 दहशतगर्द ढेर, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोले- ये माताओं-बहनों के सिंदूर का प्रतिशोध

रायपुर, 7 मई 2025। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना की वीरता और निर्णायक नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा है कि यह ऑपरेशन पूरे देश को गर्व से भर देने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारे जांबाज़ जवानों ने जिस साहस और पराक्रम से पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और नौ आतंकवादियों को मार गिराया, वह भारतीय सैन्य शक्ति की अद्वितीय क्षमता और राष्ट्रीय संकल्प का स्पष्ट प्रमाण है।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन माताओं और बहनों की पीड़ा का जवाब है, जिनके सुहाग को पहलगाम जैसी नृशंस आतंकी घटनाओं में निशाना बनाया गया। जब निर्दोष नागरिकों के सामने उनके पति, बेटे और भाइयों को गोलियों से छलनी कर दिया गया, तब भारत की आत्मा लहूलुहान हुई थी। यह ऑपरेशन उसी आंतरिक वेदना का क्रांतिकारी उत्तर है।

उन्होंने कहा, “इस अभियान का नाम ‘सिंदूर’ केवल प्रतीक नहीं, बल्कि यह उन बहनों के सम्मान और अधिकार की पुनर्प्राप्ति का संकल्प है। सेना ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत अब मौन नहीं रहेगा। जो भी भारत की संप्रभुता, नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान के खिलाफ साजिश करेगा, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।”

उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और वीर सैनिकों को इस साहसी निर्णय और सफल अभियान के लिए नमन करते हुए कहा कि पूरा देश सेना के इस पराक्रम पर एकजुट होकर गर्व करता है। उन्होंने कहा, “हम सब शहीदों के बलिदान को नमन करते हैं और माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा के इस संकल्प में पूरी तरह संगठित हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के नए आत्मविश्वास, रणनीतिक दृष्टिकोण और प्रतिशोध की शक्ति का प्रतीक बन गया है।”

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar