खेलछत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

सुशासन से समृद्धि का सफर पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन


जगदलपुर, 04 जनवरी 2026/
राज्य के रजत जयंती वर्ष तथा राज्य शासन के सेवा एवं विकास के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “सुशासन से समृद्धि का सफर” थीम पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार शाम स्थानीय बस्तर आर्ट गैलरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजक खेल एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी लोक गीतों और लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कला जत्था दल द्वारा दी गई सुरमयी प्रस्तुतियों के साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया, जिससे नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
क्विज प्रतियोगिता में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी, विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा, प्रमुख पर्यटन स्थलों—चित्रकोट, तीरथगढ़, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, कुटुम्बसर गुफा, बारसूर एवं दलपत सागर सहित बस्तर की समृद्ध लोक संस्कृति, लोक गीत, लोक नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण और स्थानीय व्यंजनों से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे गए। साथ ही कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जनहितकारी योजनाओं पर आधारित प्रश्नों का प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ उत्तर दिया।
प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए जनसंपर्क विभाग की पत्रिकाएं, जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित ब्रोशर एवं फोल्डर वितरित किए गए। वहीं विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं फूड वाउचर भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग की नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक सुश्री इस्मत दानी उपस्थित रहीं, जबकि मंच संचालन माय एफएम के रेडियो जॉकी अनिमेष द्वारा किया गया। इस अवसर पर बादल अकादमी के विद्यार्थी, नेहरू हॉस्टल के छात्र, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। साथ ही रायपुर में 23 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाले “अनादि से आदि तक” साहित्य उत्सव की जानकारी भी दी गई।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ बस्तर की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक प्रेरक और सराहनीय पहल साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar