छत्तीसगढ़मौसमरायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट: बालोद में रेड अलर्ट, 9 जिलों में ऑरेंज चेतावनी जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। मौसम विभाग ने आज राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज अंधड़ की चेतावनी जारी की है। बालोद जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर और मोहला-मांपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है, जिसका प्रभाव अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में दिखाई देगा। चेतावनी वाले जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग ने जनता से आग्रह किया है कि वे नदी-नाले और कटाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और सुरक्षा उपायों का पालन करें।




