बस्तर के आईटीआई में 227 सीटों पर शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, 21 सितंबर तक करें पंजीकरण

जगदलपुर, 19 सितंबर 2025। बस्तर जिले स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 और 2025-27 के लिए विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। संस्थान में कुल 227 सीटें खाली हैं और इच्छुक उम्मीदवार 21 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार खाली सीटों में बैंबू वर्क्स के 47, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का 1, ड्राइवर कम मैकेनिक के 23, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के 9, इलेक्ट्रीशियन के 2, फिटर के 7, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 8, मशीनिस्ट के 10, डीजल मैकेनिक के 12, मैकेनिक (मोटर व्हीकल) के 5, मैकेनिक (ट्रैक्टर) के 13, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) के 20, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी) के 5, टर्नर के 20, वेल्डर के 2, वायरमैन के 2 और वुड वर्क टेक्निशियन के 23 स्थान शामिल हैं।
आईटीआई प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर लें, ताकि किसी भी तकनीकी या अन्य असुविधा से बचा जा सके। इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
यह कदम स्थानीय युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।




