ई-मार्केटप्लेस पर पारदर्शी खरीद हेतु एक दिवसीय कार्यशाला

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (CSIDC) के निर्देशन पर शासन के विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक सामग्रियों एवं सेवाओं की खरीद अब जेम (Government e-Marketplace) पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य की गई है। इसी कड़ी में जेम पोर्टल पर खरीद से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी देने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार, 19 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय स्थित प्रेरणा हॉल में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें CSIDC के GEM रिसोर्स पर्सन राकेश तिवारी द्वारा जेम पोर्टल पर विक्रेताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी, प्रोफाइल अपडेट करने की विधि, निविदा प्रक्रिया, बिडिंग से जुड़ी तकनीकी जानकारी एवं ऑनबोर्डिंग सेवा प्रदान करने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त जेम पोर्टल पर कार्य के दौरान आने वाली सामान्य समस्याओं तथा उनके समाधान पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विभागों को इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है।
— मुख्य महाप्रबंधक
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, जगदलपुर




