जगदलपुर : नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उड़ीसा से ला रहे 7 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। बस्तर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना नगरनार पुलिस ने ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका, एनएच-63 मेन रोड के पास कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 7.006 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी हरीराम केंवट (27 वर्ष), निवासी ग्राम भमराहा, जिला उमरिया (मध्यप्रदेश), उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर मध्यप्रदेश ले जाने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। उसके काले रंग के बैग से सैलोटेप में लिपटे तीन पैकेट बरामद हुए, जिनमें कुल 7.006 किलो गांजा था।
इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई की गई है और न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम में सउनि जदुराम बघेल, प्रधान आरक्षक धरम कश्यप, आरक्षक दशरू नाग और सैनिक राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




