छत्तीसगढ़बस्तरबस्तर संभाग

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर भानपुरी में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, युवाओं ने दिखाई देशभक्ति

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर भानपुरी में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, युवाओं ने दिखाई देशभक्ति

भानपुरी, बस्तर। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर “मेरा युवा भारत बस्तर (छत्तीसगढ़)” द्वारा एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि भानपुरी थाना प्रभारी हर्ष कुमार धुरंधर ने कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि “उनका बलिदान देश की अखंडता और संप्रभुता का प्रतीक है। हमें सदैव उनके योगदान को याद रखना चाहिए।”

युवाओं में जोश और देशभक्ति की गूंज
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने “वीर जवानों को सलाम” विषय पर आधारित देशभक्ति नारों से वातावरण को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर वीरों की गाथाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया।

वक्ताओं ने कहा – जवानों का बलिदान है हमारी प्रेरणा
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि “देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों का बलिदान अमूल्य है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज की युवा पीढ़ी को उनके साहस और समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।”

सम्मान और समापन
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं को शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar