अटल बिहारी बाजपेयी की 101वीं जयंती पर बस्तर में प्रतिमा का अनावरण, अटल विचारों को किया गया नमन


बस्तर, 25 दिसम्बर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर नगर पंचायत बस्तर के वार्ड क्रमांक–4 में उनकी प्रतिमा का गरिमामय अनावरण किया गया। यह अनावरण राजधानी रायपुर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक साथ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में संपन्न हुआ।
नगर पंचायत बस्तर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देवकी भद्रे, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में नवनिर्मित अटल परिसर का विधिवत अनावरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान, उनके ओजस्वी व्यक्तित्व, कवि हृदय और सुशासन की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी के विचार आज भी देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरुण पाल लहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 20 लाख रुपये की लागत से अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा एवं अटल परिसर का निर्माण कराया गया है, जो नगर की पहचान और प्रेरणा का केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम के दौरान आशीष मिश्रा ने इस चौराहे का नाम “अटल चौक” रखने का प्रस्ताव रखा, जिस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नगर पंचायत में प्रस्ताव पारित करने की सहमति व्यक्त की।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामानंद मिश्रा, व्ही.एस. राजपूत, नेता प्रतिपक्ष समीर मिश्रा, पार्षद नरसिंग नागेश, भागीरथी यादव, सीताराम बघेल, बंशी कश्यप, आशावती बघेल, मंगलराम बघेल, फूलसिंह मौर्य, नरेंद्र जोशी, किरण सेठिया, राकेश ठाकुर, नारायण ठाकुर, सदा ठाकुर, सुस्मिता मिस्त्री, बसंती पटेल, चंदन झा, अनिल जायसवाल, बनमाली यादव सहित एबीईओ सुशील तिवारी, चंद्रभान मिश्रा, राकेश अग्रवाणी, जकतार लाल साहू, रामदास कश्यप, रितेश दास एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम राष्ट्रगान एवं अटल बिहारी बाजपेयी जी के विचारों के स्मरण के साथ संपन्न हुआ। उपस्थितजनों ने अटल जी के बताए मार्ग पर चलने तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।




