17 जुलाई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का व्यस्त दौरा, ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047’ होगा लॉन्च

17 जुलाई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का व्यस्त दौरा, ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047’ होगा लॉन्च
रायपुर, 17 जुलाई 2025।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दिन बेहद व्यस्त और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से भरा रहेगा। दिन की शुरुआत वे सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन रायपुर से करेंगे, जहां लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नवीन वाहनों के फ्लैगिंग ऑफ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके तुरंत बाद वे विधानसभा सत्र में भाग लेने छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे।
राजधानी रायपुर में चल रहे विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक भाग लेंगे। इस दौरान वे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे और राज्यहित से जुड़े निर्णयों में सहभागिता देंगे।
विधानसभा की कार्यवाही पूर्ण करने के बाद मुख्यमंत्री शाम 6 बजे नवा रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिजॉर्ट पहुंचेंगे, जहां ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047’ का भव्य विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में राज्य के दीर्घकालीन विकास रोडमैप को प्रस्तुत किया जाएगा, जो वर्ष 2047 तक के लिए सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी संरचनात्मक बदलावों की दिशा में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगा।
इस विशेष आयोजन के बाद मुख्यमंत्री रात्रि 8 बजे पुनः मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे। पूरे दिन भर चलने वाले इन कार्यक्रमों से यह स्पष्ट है कि सरकार राज्य की योजनाओं को गति देने और छत्तीसगढ़ को उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।