शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय में छात्र संघ का शपथ ग्रहण, सांसद महेश कश्यप ने दिलाई पद की शपथ

“नवनियुक्त पदाधिकारियों से छात्रहित और संस्थान विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील”

जगदलपुर, 15 जनवरी 2026/जगदलपुर के कुम्हरावण्ड स्थित शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए गठित छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में बस्तर सांसद महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने नवनियुक्त छात्र संघ पदाधिकारियों को उनके पद और दायित्वों की शपथ दिलाई।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के नियमानुसार अंतिम मेरिट सूची में प्रावीण्यता के आधार पर किए गए मनोनयन में एमएससी (कृषि) अंतिम वर्ष के छात्र सुहैल खान को छात्र संघ अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं बीएससी (कृषि) चतुर्थ वर्ष की छात्रा निशु सिंह को उपाध्यक्ष, एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा एन. यमुना को सचिव तथा देवीदत्त जेना को सह-सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
शपथ ग्रहण के पश्चात सांसद महेश कश्यप ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र संघ महाविद्यालय और विद्यार्थियों के बीच सेतु का कार्य करता है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि नई टीम अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक सोच के साथ छात्रहित एवं संस्थान के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारिणी के साथ-साथ विभिन्न सोसायटियों एवं कक्षाओं के प्रतिनिधियों ने भी शपथ ग्रहण की। गरिमा वर्मा को एनसीसी एवं एनएसएस, पूनम साहू को जेंडर ऑन सोसाइटी, देवीदत्त जेना को साइंस क्लब, लोचन सिंह मीना को सोशल वर्क, अदयाशा पति को कल्चरल तथा दीपशिखा दीवान को स्पोर्ट्स सोसाइटी का अतिरिक्त सदस्य नामित किया गया।
वहीं विभिन्न कक्षाओं के प्रतिनिधित्व के लिए आराधना टी. भास्कर, पार्थवी नाग, संजना वर्मा, प्रांजल पाण्डेय, अदयाशा पति एवं जयंत मंडावी ने कक्षा प्रतिनिधि के रूप में शपथ ली।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.एस. नेताम ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में डॉ. ए.के. ठाकुर, छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ. एन.सी. मंडावी, डॉ. रोशन परिहार, डॉ. सोनाली कर, डॉ. आर.आर. कंवर, डॉ. नीता मिश्रा, डॉ. भुजेंद्र कोठारी, डॉ. रेशमा कौशल, डॉ. चेतना खांडेकर, डॉ. विनीता पाण्डे, सोहन पांडे, एम.बी. तिवारी, योगेश कोसरिया सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
नवनियुक्त छात्र संघ का यह कार्यकाल 31 मई 2026 तक प्रभावी रहेगा। उम्मीद की जा रही है कि यह टीम छात्रहित, अनुशासन और शैक्षणिक उन्नयन के लिए नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा प्रदान करेगी।




