छत्तीसगढ़

जशपुर में बिना वीजा-पासपोर्ट के घूम रहा नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

जशपुर में बिना वीजा-पासपोर्ट के घूम रहा नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

जशपुर, 30 मई 2025 — जशपुर पुलिस ने एक नाइजीरियन मूल के विदेशी नागरिक को बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत में अवैध रूप से घूमते हुए गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गम्हरिया क्षेत्र से उक्त विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 मई की रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-43 स्थित गम्हरिया के गर्ग उद्यान के पास एक काली स्कूटी (क्रमांक CG14MT7848) में दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं, जिनमें से एक अफ्रीकन मूल का प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की।

स्कूटी चला रहा युवक राहुल खलखो (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम कस्तूरा, खूंटीटोली, थाना दुलदुला का निकला, जबकि उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम गैरी पिता इकवाबोर (उम्र 46 वर्ष), निवासी इंडम्बो, साकपोड़ा रोड, बैनी सिटी, नाइजीरिया, अफ्रीका बताया। पूछताछ के दौरान गैरी कोई भी वैध वीजा, पासपोर्ट या पहचान संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि गैरी अपनी एक महिला मित्र के साथ जशपुर आया था, जो मुंबई में रहती है और ग्राम खूंटीटोली क्षेत्र की निवासी है। वही उसे गांव घुमाने के लिए लायी थी। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने गैरी के खिलाफ विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर में बिना सूचना के किसी विदेशी नागरिक का निवास करना गंभीर मामला है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास कोई विदेशी नागरिक आता है, तो फॉर्म नंबर C भरकर संबंधित थाना या पुलिस को तुरंत सूचित करें।

जशपुर पुलिस की तत्परता से एक संभावित खतरे को समय रहते टाल दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar