जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश कश्यप एवं उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ने संभाला कार्यभार

“मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति व्यक्त किया आभार”

जगदलपुर, 17 दिसम्बर 2025/ राज्य शासन द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, जगदलपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश कश्यप एवं उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ने मंगलवार को विधिवत रूप से अपने-अपने पदों का कार्यभार ग्रहण किया। 16 दिसंबर 2025 को अपरान्ह आयोजित इस गरिमामयी पदभार ग्रहण समारोह में बैंक परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा 15 दिसंबर को जारी आदेश के परिपालन में हुए इस नेतृत्व परिवर्तन अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति हार्दिक कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया।
पदभार ग्रहण उपरांत अपने संबोधन में अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि बैंक की सहकारी परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप किसानों, सहकारी समितियों एवं आम खाताधारकों के हित में पारदर्शी, उत्तरदायी और प्रभावी बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने वित्तीय अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए सहकारी आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इसी क्रम में नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ने भी अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष के नेतृत्व में वे बैंक के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करेंगे। श्री मिश्रा ने शाखाओं की कार्यक्षमता में सुधार, ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सहकारी संस्थाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत प्रयास किए जाने की बात कही।
समारोह के अंत में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस. ध्रुव सहित उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा आम जनता को बेहतर और सुलभ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के संकल्प को दोहराया।
नए नेतृत्व के साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर से किसानों, सहकारी समितियों और खाताधारकों को सशक्त, पारदर्शी और जनहितैषी बैंकिंग सेवाओं की नई उम्मीद जगी है।




