छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

विकास की नई सौगात: वनमंत्री केदार कश्यप ने चमिया में ₹48 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन

जगदलपुर, 12 अक्टूबर 2025 —छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर विकासखंड के ग्राम चमिया में आज ₹48 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। यह कार्यक्रम ग्रामीण अधोसंरचना सुदृढ़ करने और जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

मंत्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सुशासन की सरकार में मातृशक्ति को विशेष सम्मान मिला है और अब हर गाँव में विकास की नई पहचान बनेगी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार का उद्देश्य विकास का लाभ समाज के हर वर्ग और हर गाँव तक पहुँचाना है।

मुख्य विकास कार्यों में ग्राम पंचायत चमिया में 30 लाख रुपए की लागत से बहुप्रतीक्षित ‘महतारी सदन’ का निर्माण शामिल है, जो महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और नेतृत्व सशक्तिकरण का केंद्र बनेगा। इसके अलावा ग्राम बड़े अलनार में ₹6.10 लाख की पुलिया निर्माण और छोटे अलनार में ₹12.40 लाख की उचित मूल्य की दुकान भवन का निर्माण किया जाएगा।

भूमिपूजन के अवसर पर वनमंत्री ने कहा, “महतारी सदन केवल एक भवन नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के उद्यमिता, प्रशिक्षण और सामाजिक जागरूकता का केंद्र बनेगा।” उन्होंने ग्रामीणों से कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान, अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar