बस्तर में शिक्षकों का नेक पहल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बांटे फल, स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना

बस्तर। बस्तर विकासखंड के शिक्षकों ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर में मरीजों के बीच फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर मरीजों और उनके परिजनों का हालचाल पूछकर शिक्षकों ने उत्साहवर्धन किया और पौष्टिक आहार की महत्ता पर जोर दिया।
शिक्षक समुदाय द्वारा यह पहल लगातार हर महीने की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर और सिविल अस्पताल भानपुरी में शिक्षक मरीजों से मिलकर फल वितरित करते हैं। इसी क्रम में रविवार को भी फल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर समीर मिश्रा, राकेश शर्मा, मनोज सिंह, केशव कश्यप, ओमप्रकाश ध्रुव, जितेंद्र सोरी, कैलाश विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक गोरेलाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षक संगठन ने इस मौके पर चिकित्सकों और पूरे स्वास्थ्य स्टाफ की निस्वार्थ सेवा भावना की सराहना की और उनके प्रति आभार प्रकट किया।




