छत्तीसगढ़बस्तरबस्तर संभाग

बस्तर की बेटियों का आत्मबल और अनुशासन बढ़ाएगा एनसीसी शिविर: परचनपाल में 550 बालिका कैडेट्स का वार्षिक प्रशिक्षण शुरू

बस्तर की बेटियों का आत्मबल और अनुशासन बढ़ाएगा एनसीसी शिविर: परचनपाल में 550 बालिका कैडेट्स का वार्षिक प्रशिक्षण शुरू

बस्तर 22 जून 2025
बस्तर संभाग की बेटियों के आत्मविश्वास और राष्ट्रसेवा के संकल्प को मजबूती देने के लिए 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज शासकीय कन्या शिक्षा परिसर परचनपाल में हुआ। यह शिविर 22 जून से 1 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बस्तर संभाग के पांच जिलों से 550 बालिका कैडेट्स भाग ले रही हैं।

छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी परचनपाल की अगुवाई में हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन कैंप कमांडेंट कर्नल सी. दास गुप्ता, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण कांडपाल और सूबेदार मेजर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है।

इस शिविर में कैडेट्स को न केवल सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा, बल्कि उनमें देशभक्ति, सेवा भाव, नेतृत्व क्षमता, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, साइबर क्राइम से बचाव और यातायात नियमों की समझ भी विकसित की जाएगी। विभिन्न सत्रों के माध्यम से आत्मअनुशासन, सामाजिक चेतना और नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

यह प्रशिक्षण न केवल छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाएगा, बल्कि भविष्य में उन्हें सेना, पुलिस और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में भागीदारी के लिए भी प्रेरित करेगा।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar