छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

नारायणपुर दौरा रद्द: अब रायपुर में ही सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात करेंगे अमित शाह

नारायणपुर दौरा रद्द: अब रायपुर में ही सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात करेंगे अमित शाह


रायपुर, 23 जून 2025 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्तावित नारायणपुर दौरा अचानक रद्द कर दिया गया है। अब वे रायपुर में ही सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों और कमांडर्स के साथ अहम बैठक करेंगे। अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं और सोमवार को उनका नारायणपुर जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते दौरा निरस्त कर दिया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री सुबह 11 बजे रायपुर से बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से नारायणपुर रवाना होने वाले थे। दोपहर 12:15 बजे इरकभट्टी स्थित बीएसएफ कैंप पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने और नेल्लानार गांव जाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद करने की योजना थी। इसके बाद वे जवानों से मुलाकात कर दोपहर का भोजन कर रायपुर लौटने वाले थे।

लेकिन अब वे रायपुर में रहकर ही नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों की रणनीतियों की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि मौसम या अन्य प्रशासनिक कारणों से यह निर्णय लिया गया है। गृह मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा नक्सल विरोधी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar