छत्तीसगढ़बस्तर संभाग
लाईट महीने से बंद है अंधेरा में नानगुर पंचायत

🔲⏭️विकासखंड जगदलपुर जगदलपुर ग्राम पंचायत के नानगुर में हाय मास लाइट कई महीनो से बंद पड़ा हुआ है! ग्रामीणों को लाइट मिलने के जगह हाय मास सौ पीस बना हुआ है इस संबंध में अधिकारी को कई बार जानकारी दी गई अधिकारी का कहना है समान नहीं है इसलिए इसका रिपेयर नहीं किया जा रहा है! अगर समान नहीं तो क्या गांव में शौपीस के लिए लगाया गया है ग्रामीणों का कहना है कि समान नहीं हैं तो इसे निकाल कर अपने आफिस में लगाए आफिस का सुंदरता बढ़ेगी अन्यथा इसको सप्ताह भर में रिपेयर नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों के साथआपके ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसका संपूर्ण जवाबदारी विभाग की होगी।
महेंद्र सेठिया
उपसरपंच नानगुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़




