नगर सुराज संगम: उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे दो दिवसीय मंथन, नगरीय विकास की पांच वर्षीय कार्ययोजना पर होगा संवाद

नगर सुराज संगम: उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे दो दिवसीय मंथन, नगरीय विकास की पांच वर्षीय कार्ययोजना पर होगा संवाद
रायपुर, 5 मई 2025। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री और उप मुख्यमंत्री अरुण साव प्रदेश के नवनिर्वाचित नगरीय जनप्रतिनिधियों के साथ राजधानी रायपुर में 5 और 6 मई को दो दिवसीय ‘‘नगर सुराज संगम’’ कार्यशाला में मंथन करेंगे। यह आयोजन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर के महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, सभापति और अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस दो दिवसीय प्रबोधन-सह-कार्यशाला में नगरीय निकायों की आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना, विभागीय योजनाएं तथा सुडा (SUDA) के कार्यों पर विस्तृत चर्चा होगी। कार्यशाला का समापन 6 मई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संबोधन के साथ होगा।
कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ‘‘मार्गदर्शिका बुकलेट’’ का विमोचन करेंगे, जिसमें नगरीय प्रशासन और शहरी विकास की योजनाओं व अधिनियमों की प्रमुख जानकारी दी गई है।
साव ने लिखा आमंत्रण पत्र
इस कार्यक्रम के लिए उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरों और नगर पालिकाओं व पंचायतों के अध्यक्षों को पाती लिखकर आमंत्रण भेजा है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जनप्रतिनिधि शहर के प्रथम नागरिक होते हैं और उन्हें जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि कार्यशाला में संवाद के जरिए नगरीय विकास को नई दिशा देने का अवसर मिलेगा और सभी प्रतिनिधियों को एक साझा मंच पर अनुभवों का आदान-प्रदान करने का लाभ मिलेगा।
संगठित संवाद, साझा दिशा
विभागीय सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि कार्यशाला में नगरीय विकास के लिए नीतिगत योजनाएं साझा की जाएंगी। शहरों के समावेशी और सुव्यवस्थित विकास के लिए सभी निकायों को स्पष्ट दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।