सितंबर की शुरुआत में सक्रिय होगा मानसून, अगले तीन दिन रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग संभाग में भारी बारिश के आसार

सितंबर की शुरुआत में सक्रिय होगा मानसून, अगले तीन दिन रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग संभाग में भारी बारिश के आसार
रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगस्त में कमजोर पड़ा मानसून अब सितंबर की शुरुआत में प्रदेश में सक्रिय होता नजर आ रहा है। सोमवार दोपहर राजधानी रायपुर में बादल जमकर गरजे और करीब घंटेभर तक झमाझम बरसे। इस दौरान लालपुर मौसम वेधशाला में 34 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है।
अगस्त महीने में प्रदेश में 279 मिमी वर्षा दर्ज हुई, जो सामान्य के लगभग बराबर रही। हालांकि रायपुर जिले में केवल 178 मिमी बारिश हुई, जो औसत से 156 मिमी कम है। वहीं पूरे सीजन की कुल वर्षा अब तक 908 मिमी तक पहुंच चुकी है, जो सामान्य से महज 4 मिमी कम है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट के ऊपर बने चक्रीय चक्रवात के कारण एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसका असर मुख्य रूप से मध्य छत्तीसगढ़ में रहेगा। 2 से 4 सितंबर तक रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी और एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा हो सकती है। अगले 24 घंटे में भारी बारिश का असर खासकर बिलासपुर और रायपुर संभाग के पूर्वी जिलों पर रहने का अनुमान है।
👉 सितंबर में मानसून की सक्रियता जारी रहने से बारिश का सामान्य आंकड़ा पूरा होने और फसलों के लिए अनुकूल परिस्थिति बनने की संभावना है




