मोदी बोले– देश की सुरक्षा को लेकर रायपुर में हुई गहन चर्चा: DGP/IGP कॉन्फ्रेंस के पहले दिन कई अहम मुद्दों पर मंथन

रायपुर,।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर में आयोजित DGP/IGP कॉन्फ्रेंस के पहले दिन की कार्यवाही की अध्यक्षता की। देश की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सर्वश्रेष्ठ अनुभवों और नवाचारों को साझा करने का एक बेहतरीन मंच है।
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा—
“रायपुर में आयोजित DGP/IGP कॉन्फ्रेंस के पहले दिन भारत की सुरक्षा प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं और नवाचारों को साझा करने के लिए यह एक उत्कृष्ट मंच है।”
सूत्रों के अनुसार, पहले दिन की बैठक में आतंरिक सुरक्षा, आधुनिक पुलिसिंग, सीमावर्ती चुनौतियों, साइबर अपराध, और सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कॉन्फ्रेंस का आयोजन हर साल देश की बदलती सुरक्षा चुनौतियों का मूल्यांकन करने और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से किया जाता है। इस बार इसका मेजबान शहर रायपुर रहा, जहां शीर्ष पुलिस अधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीतियों को लेकर मंथन कर रहे हैं।
(PIB Release ID: 2196420)




