मंत्री केदार कश्यप ने सालेमेटा में 38.64 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, सड़क, पुलिया, आहाता और सोलर हाई मास्ट लाइटों से बस्तर विकास को मिलेगी नई गति



जगदलपुर, 5 अक्टूबर 2025। वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री केदार कश्यप ने आज बस्तर विकासखंड के सालेमेटा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। कुल 38 लाख 64 हजार रुपये की लागत से किए जा रहे इन कार्यों में सड़क, पुलिया, आहाता और सोलर हाई मास्ट लाइटों का निर्माण शामिल है।
मंत्री केदार कश्यप ने खण्डसरा और खड़का ग्राम पंचायत भवन के पास 5-5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सोलर हाई मास्ट संयंत्रों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सालेमेटा-1 ग्राम पंचायत में बाज़ारपारा सड़क मार्ग पर 14 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण, हायर सेकेंडरी स्कूल में 200 मीटर आहाता निर्माण, कोटगढ़ ग्राम पंचायत में बुडरापारा से मारीगुड़ापारा मार्ग पर 12 लाख 90 हजार रुपए की लागत से पुलिया निर्माण और अंजना घर से आंगनबाड़ी तक 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
ग्रामीणों से संवाद और विकास के संदेश:
मंत्री केदार कश्यप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्य केवल ईंट-पत्थर का काम नहीं, बल्कि लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कें बनने से खेती का सामान मंडी तक आसानी से पहुंचेगा, छात्रों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी और स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुँच आसान होगी।
उन्होंने खण्डसरा और खड़का में सोलर हाई मास्ट लाइटों के लोकार्पण का महत्व बताते हुए कहा कि यह सिर्फ रोशनी नहीं बल्कि सुरक्षा और खुशहाली का प्रतीक है। बुजुर्ग आराम से समय बिता सकेंगे, महिलाएँ सुरक्षित महसूस करेंगी और बच्चों के अध्ययन में सुविधा होगी।
मंत्री ने ग्रामीणों से अपील की कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखें और सुनिश्चित करें कि कार्य ईमानदारी से पूरे हों। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है और बस्तर में तेजी से विकास कार्य जारी हैं।
इस अवसर पर सालेमेटा, खण्डसरा, छुरावंड, कोटगढ़ और खड़का के सरपंच, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे।
मंत्री केदार कश्यप का संदेश स्पष्ट:
“हमारा उद्देश्य है कि बस्तर के हर कोने में विकास की रोशनी पहुंचे और क्षेत्रवासियों के जीवन में सुधार आए। यह गति लगातार बनी रहेगी और बस्तर को छत्तीसगढ़ का विकसित और खुशहाल क्षेत्र बनाया जाएगा।”




