गीत और नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश: केंद्रीय संचार ब्यूरो जगदलपुर का प्रेरक आयोजन


जगदलपुर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर द्वारा शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोरपदर, जिला बस्तर में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 5.0” के तहत एक प्रेरणादायी गीत एवं नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बस्तर लोक कला मंडली नानगुर के कलाकारों ने धीरनाथ बघेल के नेतृत्व में आकर्षक गीतों और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से स्वच्छता और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कुल 10 कलाकारों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी विद्यार्थियों और जनसमूह को स्वच्छता एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देना और आम नागरिकों को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो से बी. एस. ध्रुव, विद्यालय के प्राचार्य भुवन दीवान, तथा दामिनी कुरेटी, संतोष गायकवाड, सविता बघेल, मनीषा देवांगन, भारती तिवारी, मधुबाला मिंज, रिमझिम भारद्वाज, अनसूईया साहू, कुसुमलता नाग, स्वामी पटले, डी. पटेल, बलराम कश्यप, प्रमोद वाघमारे, शंकर नाग, और सरिता पंथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ही सेवा अभियान के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई और विद्यार्थियों को अपने घर-आंगन एवं आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया गया।




