जयपुर से शादी, दिल्ली में गिरफ्तारी: महादेव सट्टा घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ आहूजा की शाही शादी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मंडप छोड़ भागा दूल्हा

जयपुर से शादी, दिल्ली में गिरफ्तारी: महादेव सट्टा घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ आहूजा की शाही शादी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मंडप छोड़ भागा दूल्हा
रायपुर/जयपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सौरभ आहूजा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की रायपुर टीम को इनपुट मिला था कि महादेव सट्टा सिंडिकेट का बड़ा चेहरा सौरभ जयपुर के फेयरमाउंट होटल में गुपचुप तरीके से शादी कर रहा है। इसके बाद टीम ने शादी स्थल पर छापा मारा।
जानकारी के अनुसार, शादी समारोह पूरी तरह से शाही अंदाज में आयोजित किया गया था। होटल के 120 कमरे तीन दिनों तक बुक थे और हर कमरे का किराया ₹20,000 प्रति रात था। शादी में बॉलीवुड हस्तियों से लेकर भिलाई, रायपुर, और अन्य शहरों से आए 100 से अधिक वीआईपी मेहमान शामिल हुए। इनमें राइस मिलर्स, सराफा व्यापारी, ऑयल डीलर और मेडिकल स्टोर संचालक शामिल थे।
मंडप छोड़कर भागा दूल्हा
ईडी की भनक लगते ही सौरभ आहूजा शादी का मंडप, दुल्हन और मेहमानों को छोड़कर भाग गया। हालांकि, ईडी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ सहयोगी प्रणवेंद्र और तीन अन्य को भी हिरासत में लिया गया है।
जब्ती और समन
कार्रवाई के दौरान ईडी ने मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को 4 जुलाई को रायपुर ईडी दफ्तर में पेश होने का समन भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में कई और रसूखदारों पर शिकंजा कस सकता है।
महादेव सट्टा सिंडिकेट क्या है?
महादेव ऐप एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क है, जिसका संचालन दुबई से किया जाता है। यह ऐप हजारों करोड़ रुपये के काले धन को भारत और विदेशों में सर्कुलेट करने का माध्यम बना। छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड सहित कई राज्यों में इसके लिंक पाए गए हैं। सौरभ आहूजा को इस नेटवर्क का मुख्य लाइजनर माना जाता है।
ईडी का रुख सख्त
ईडी अब उन कारोबारियों की जांच में जुटी है जो इस शादी में शामिल हुए थे या सट्टा नेटवर्क से किसी न किसी रूप में जुड़े हैं। इस हाई-प्रोफाइल छापेमारी और गिरफ्तारी से महादेव घोटाले की जांच को नया मोड़ मिल गया है।
सूत्रों का दावा है कि जल्द ही कुछ और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।