छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

जगदलपुर में गूंजा “करें योग – रहें निरोग” का मंत्र, विधायक किरण देव ने किया योग और पौधरोपण

जगदलपुर में गूंजा “करें योग – रहें निरोग” का मंत्र, विधायक किरण देव ने किया योग और पौधरोपण

जगदलपुर, 21 जून 2025।
ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” और “हरित योग” थीम पर भव्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए स्थानीय विधायक किरण देव ने कहा कि “करें योग, रहें निरोग” केवल एक नारा नहीं बल्कि एक जीवनशैली है। उन्होंने सभी से नियमित रूप से योग को अपनाने और इसके माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की।

विधायक देव ने कहा, “योग हमारे देश की प्राचीन विधा है जिसे आज पूरे विश्व ने अपनाया है। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक संतुलन और आंतरिक शांति भी प्रदान करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर अब वैश्विक पहचान बन चुकी है।”

इस अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत स्टेडियम परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में महापौर संजय पांडे, पार्षद वेद प्रकाश, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरिस एस., जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।

जिले के सभी विकासखंड मुख्यालय, स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों और ग्राम पंचायत स्तर पर भी योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोहांडीगुड़ा विकासखंड के प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के पास आयोजित विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप सहित कई जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने योगाभ्यास कर इस दिन को विशेष बना दिया।

योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासन और प्राणायाम कराए गए, जिनमें ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन, कपालभाति और अनुलोम-विलोम प्रमुख रहे। प्रशिक्षकों ने इन आसनों के लाभों की भी जानकारी दी जिससे नागरिकों में योग के प्रति जागरूकता और उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक और सामाजिक संतुलन को भी बढ़ावा देना रहा, जो कि “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश को मजबूती से सामने लाता है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar