छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर बड़ी कार्रवाई: गढ़चिरौली में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 ढेर, AK-47 सहित हथियार बरामद, कांकेर में मोस्ट वांटेड नक्सलियों के फोटो बैनर लगे

पखांजुर/कांकेर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से बड़ी खबर सामने आई है। गढ़चिरौली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए। मौके से भारी मात्रा में हथियार, जिनमें AK-47 रायफल भी शामिल है, बरामद किए गए। यह कार्रवाई सी-60 कमांडो की टीम ने अंजाम दी।
पखांजुर क्षेत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली के जंगलों में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर नक्सलियों पर कारवाई की। मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए और उनके पास से हथियार और नक्सल सामग्री जब्त की गई।
वहीं, कांकेर जिले में पुलिस ने नक्सलियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर नई पहल शुरू की है। जिले के अंदरूनी इलाकों में अब मोस्ट वांटेड नक्सलियों के फोटो वाले बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इन बैनरों में बसंती आंचला, पुष्पा हेमला, रोनी उर्फ उमा, रामा कुंजाम, सरवन मड़काम और रामको मंडावी जैसे कुख्यात नक्सलियों की तस्वीरें और उनके ऊपर रखे गए पांच लाख से एक लाख तक के इनाम की जानकारी दी गई है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इन नक्सलियों की सूचना देने में मदद करें। जानकारी देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और उन्हें इनाम भी दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सुरक्षा एजेंसियां इस प्रकार की कार्रवाइयों के जरिए नक्सलियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और उन्हें समाप्त करने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं।




