छत्तीसगढ़
CG शराब घोटाला में बड़ी कार्रवाई: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी, 15 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक रिमांड
CG शराब घोटाला में बड़ी कार्रवाई: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी, 15 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक रिमांड

रायपुर, 06 सितंबर 2025//छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आज बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष कोर्ट में पेश किया गया।
पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई। कोर्ट ने चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 15 सितंबर तक बढ़ा दी है। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि 15 सितंबर को ED चैतन्य बघेल के खिलाफ चालान पेश कर सकती है।
इस मामले में ED लगातार गवाहों और आरोपियों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि आगामी पेशी शराब घोटाले की जांच और राजनीतिक हलचल दोनों ही दृष्टिकोण से अहम साबित होगी।




