बस्तर में विकास को मिली नई रफ्तार:सांसद महेश कश्यप ने किया 22.20 लाख की लागत से स्वीकृत पुलिया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, ग्रामीणों मे ख़ुशी की लहर

बकावंड के कोहकापाल लिटिगुड़ा में धूमधाम से मना बाबा भंगाराम वार्षिक चैत्र मेला, सांसद महेश कश्यप हुए शामिल

बकावंड! ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोहकापाल लिटिगुड़ा में 25 अप्रैल शुक्रवार को बाबा भंगाराम की पावन धरा पर वार्षिक चैत्र मेला-मड़ई का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनका नाम सूची में नहीं है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसे लोगों को ‘आवास प्लस’ योजना में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति, देवी-देवताओं और परंपराओं को संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनबारी भद्रे, जनपद उपाध्यक्ष तरुण पांडे, जनपद सदस्य भोला नाग, तुलसी पुजारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
पुलिया निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया
बस्तर विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत पुलिया निर्माण कार्यों का भी सांसद महेश कश्यप ने भूमि पूजन किया। इसमें सुकरापाल चौक पर 1.5 मीटर पुलिया निर्माण कार्य की लागत 7.40 लाख रुपये तथा हल्दीबोड़ना में 3 मीटर पुलिया निर्माण कार्य की लागत 14.80 लाख रुपये स्वीकृत की गई है।
ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों के लिए सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।