6,200 करोड़ रुपये का लोन घोटाला: यूको बैंक के पूर्व एमडी सुबोध गोयल गिरफ्तार, ED की बड़ी कार्रवाई

6,200 करोड़ रुपये का लोन घोटाला: यूको बैंक के पूर्व एमडी सुबोध गोयल गिरफ्तार, ED की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध कुमार गोयल को एक बड़े बैंक लोन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोलकाता स्थित कॉन्कास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (CSPL) को दी गई क्रेडिट सुविधाओं के दुरुपयोग और 6,200 करोड़ रुपये से अधिक की कथित वित्तीय धोखाधड़ी की जांच के तहत हुई।
ED की जांच में सामने आया है कि गोयल ने अपने कार्यकाल (2022–2024) के दौरान जानबूझकर CSPL को भारी-भरकम बैंक ऋण स्वीकृत किए, जिसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया। आरोप है कि कंपनी ने इन लोन फंड्स को अन्य प्रोजेक्ट्स में डायवर्ट किया, शेल कंपनियों के माध्यम से पैसे साइफन ऑफ किए और अंततः जानबूझकर लोन डिफॉल्ट कर दिया।
जांच में यह भी पता चला कि गोयल को इस पूरे घोटाले में कथित रूप से नकद रिश्वत, महंगे तोहफे, फाइव स्टार होटल बुकिंग और शेल कंपनियों के जरिए खरीदी गई अचल संपत्तियों के रूप में अवैध लाभ मिला। ED ने अप्रैल 2025 में गोयल और अन्य संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिनमें से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए गए।
इसके बाद 17 मई को गोयल को नई दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार कर कोलकाता की विशेष PMLA कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 21 मई तक ED की हिरासत में भेज दिया है और एजेंसी को पूछताछ की पूरी छूट दी है ताकि घोटाले के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
इससे पहले इसी मामले में CSPL के मुख्य प्रमोटर संजय सुरेका को दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक ED इस मामले में 510 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है, जिनमें शेल कंपनियों के नाम पर खरीदी गई रियल एस्टेट संपत्तियां प्रमुख हैं।
ED का कहना है कि यह कार्रवाई बैंकिंग सेक्टर में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एजेंसी अब भी इस घोटाले से जुड़े अन्य संदिग्धों और उनकी संपत्तियों की तलाश में जुटी है, ताकि इस बड़े वित्तीय अपराध की पूरी परतें खोली जा सकें।
जांच जारी है और ED का मानना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।