आईटीआई बस्तर और बकावंड में एडमिशन का आखिरी मौका, 25 जून रात 11:59 बजे तक करें ऑनलाइन आवेदन


आईटीआई बस्तर और बकावंड में एडमिशन का आखिरी मौका, 25 जून रात 11:59 बजे तक करें ऑनलाइन आवेदन

जगदलपुर, 23 जून 2025 — शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) बस्तर और बकावंड में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न तकनीकी ट्रेड्स में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक युवक-युवतियां 25 जून रात 11:59 बजे तक विभागीय वेबसाइट www.cgiti.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईटीआई बस्तर में मैकेनिक डीजल, फिटर, विद्युतकार, वुडवर्क टेक्नीशियन, ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राइवर कम मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, स्टेनोग्राफर (हिंदी और इंग्लिश), टर्नर, वेल्डर, वायरमैन और बैम्बू वर्क जैसे ट्रेड्स में दाखिले उपलब्ध हैं।
आईटीआई बकावंड में कोपा (COPA) 48 सीट, मैकेनिक डीजल 48 सीट, प्लम्बर 48 सीट, फिटर 20 सीट और विद्युतकार 20 सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन मांगे गए हैं।
अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर जाकर संस्थानों में उपलब्ध सीटों की जानकारी देख सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 62686-992047, 70893-05591, 97704-26314
या सीधे आईटीआई बकावंड से संपर्क करें।