छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

सरकारी अस्पतालों में मीडिया बैन पर भड़के पत्रकार, सड़कों पर उतरे, फरमान की प्रतियां जलाईं – मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वापस लिया तुगलकी आदेश

रायपुर, 21 जून 2025।
प्रदेशभर में मीडियाकर्मियों के तीव्र विरोध और दबाव के बाद आखिरकार स्वास्थ्य विभाग को सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश को स्थगित करना पड़ा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने यह निर्णय तब लिया जब पत्रकारों ने इस आदेश को “तुगलकी फरमान” बताते हुए राज्यभर में विरोध शुरू कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस आदेश पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी और नाराजगी जाहिर की थी। उनका स्पष्ट संकेत था कि प्रेस की स्वतंत्रता में बाधा किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।

इस आदेश के विरोध में राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़कों पर उतरकर आदेश की प्रतियां जलाईं और इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया। पत्रकार संगठनों ने चेतावनी दी थी कि यदि आदेश को तत्काल वापस नहीं लिया गया, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।

आखिरकार जनदबाव और मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद विभाग को आदेश को स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा। पत्रकार संगठनों ने इस फैसले का स्वागत किया है लेकिन साथ ही आगाह किया है कि भविष्य में प्रेस की स्वतंत्रता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar