जगदलपुर : जेम पोर्टल ट्रेनिंग पर भारी भीड़, विभागीय अधिकारी और बेरोजगार युवा हुए शामिल


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (CSIDC) के निर्देशन में जेम (Government e-Marketplace) पोर्टल उपयोग से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कल जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय के प्रेरणा हॉल में आयोजित किया गया।
प्रातः 11 बजे शुरू हुए इस प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारी, बेरोजगार युवा, स्थानीय उद्यमी और जेम पोर्टल पर कार्य करने के इच्छुक बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम में CSIDC के GEM रिसोर्स पर्सन राकेश तिवारी ने जेम पोर्टल की संपूर्ण प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने—
विक्रेता पंजीकरण की प्रक्रिया
आवश्यक दस्तावेज
प्रोफाइल अपडेट करने की विधि
निविदा प्रक्रिया एवं बिडिंग
ऑनबोर्डिंग सर्विस
तकनीकी पहलुओं
जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों की जेम पोर्टल से जुड़ी आम समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में शामिल हुए बेरोजगार युवाओं ने बताया कि यह प्रशिक्षण उन्हें ऑनलाइन सरकारी खरीद प्रणाली को समझने और रोज़गार के अवसर बढ़ाने में बेहद उपयोगी साबित होगा।
जेम से जुड़ी खरीद प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व सरल बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।




