जगदलपुर: जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का भव्य समापन, जगदलपुर ब्लॉक ओव्हरऑल चैंपियन



जगदलपुर! इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का समापन रविवार को गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी शामिल हुए। कार्यक्रम में नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, तोकापाल जनपद पंचायत अध्यक्ष रामबत्ती भंडारी, बस्तर जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष बघेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासनिक अमले से कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन भी उपस्थित थे।
✦ खेल एक साधना है, भविष्य को संवारने का माध्यम – रूप सिंह मंडावी
समारोह को संबोधित करते हुए अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष मंडावी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “बस्तर ओलम्पिक ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है। खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, एक साधना है जिससे भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है। हार-जीत से अधिक खेल भावना का महत्व है।”
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से अनुशासन, दृढ़ता और टीम भावना का विकास होता है।
नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमता को निखारता है और खिलाड़ियों को नई पहचान दिलाता है।
✦ जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं सफल
कलेक्टर हरिस एस ने बताया कि बस्तर ओलम्पिक 2025 के तहत 22 नवंबर को जूनियर और 23 नवंबर को सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
विकासखण्ड स्तर पर प्रथम रहे खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय मुकाबलों में भाग लिया।
जिला स्तर पर कुल 1999 खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें जगदलपुर, बस्तर, बकावण्ड, बास्तानार, दरभा, तोकापाल और लोहंडीगुड़ा से खिलाड़ी शामिल हुए।
प्रतियोगिताएं 11 खेल विधाओं — वॉलीबॉल, कराते, वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, आर्चरी, रस्साकसी और हॉकी — में आयोजित की गईं।
✦ विजेताओं को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी
व्यक्तिगत खेलों में
प्रथम: ₹2000
द्वितीय: ₹1500
तृतीय: ₹1000
दलीय खेलों में
विजेता टीम: ₹4000
उपविजेता: ₹3000
तृतीय स्थान: ₹2000
राशि डीबीटी के माध्यम से खिलाड़ियों को दी जाएगी।
✦ जगदलपुर ब्लॉक बना ओव्हरऑल चैंपियन
सभी खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जगदलपुर ब्लॉक ने इस वर्ष ओव्हरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। विजेता टीमों और प्रतिभागियों को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने जिला स्तरीय विजेताओं को संभाग स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।




