महानदी जल विवाद पर समाधान की पहल: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने छत्तीसगढ़ से की सौहार्दपूर्ण बातचीत की वकालत

महानदी जल विवाद पर समाधान की पहल: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने छत्तीसगढ़ से की सौहार्दपूर्ण बातचीत की वकालत
भुवनेश्वर, 24 जुलाई 2025/ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महानदी जल विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ आपसी बातचीत की आवश्यकता पर जोर दिया है। लोक सेवा भवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग के माध्यम से प्रयास जारी हैं, लेकिन प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है। उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग से दोनों राज्यों के बीच प्रत्यक्ष संवाद के जरिए समाधान निकालने का सुझाव दिया।
मुख्यमंत्री माझी ने केंद्रीय जल आयोग की तकनीकी सहायता को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस विवाद को सुलझाने में आयोग की भूमिका निर्णायक हो सकती है। उन्होंने कहा कि जल विवाद केवल प्रशासनिक या कानूनी मुद्दा नहीं है, बल्कि इससे करोड़ों लोगों का जीवन और क्षेत्रीय समरसता जुड़ी है।
गौरतलब है कि यह पहल उस दिशा में एक और कदम है, जिसकी पृष्ठभूमि फरवरी में हुए अखिल भारतीय राज्य जल संसाधन मंत्रियों के सम्मेलन और मार्च में भुवनेश्वर में आयोजित विश्व जल दिवस के कार्यक्रम में तैयार हुई थी। उस समय ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बीच हुई चर्चा में भी इस मुद्दे को प्राथमिकता दी गई थी।
बैठक में ओडिशा के महाधिवक्ता पीतांबर आचार्य, मुख्य सचिव मनोज आहूजा और जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों के वरिष्ठ स्तर पर पहले से चर्चा चल रही है और जल्द ही कोई ठोस समाधान निकलने की उम्मीद है।
विशेषज्ञों के अनुसार, महानदी जल विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान न केवल दोनों राज्यों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा, बल्कि देश के जल संसाधन प्रबंधन में भी एक सकारात्मक उदाहरण पेश करेगा।