छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

भारत का पहला एआई SEZ नवा रायपुर में, रैकबैंक करेगा ₹1000 करोड़ का निवेशछत्तीसगढ़ देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब बनने की राह पर

भारत का पहला एआई SEZ नवा रायपुर में, रैकबैंक करेगा ₹1000 करोड़ का निवेश
छत्तीसगढ़ देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब बनने की राह पर

रायपुर, 27 मई 2025 – भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) अब छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में स्थापित होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक परियोजना का नेतृत्व रैकबैंक डेटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड कर रही है, जो करीब ₹1000 करोड़ का निवेश करेगी।

यह एआई SEZ पूरी तरह कंप्यूटर, इंटरनेट और उन्नत एआई तकनीकों को समर्पित होगा। लगभग 6 एकड़ क्षेत्र में फैले इस ज़ोन में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त 1.5 लाख वर्ग फीट का डेटा सेंटर तैयार किया जाएगा। भविष्य में चार हाई-डेंसिटी डेटा सेंटर्स भी स्थापित किए जाएंगे, जिनकी कुल क्षमता 80 मेगावाट होगी – जो कई राज्यों के डिजिटल नेटवर्क को संभाल सकेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस परियोजना को “नवा छत्तीसगढ़ की नई शुरुआत” बताते हुए कहा कि यह प्रदेश को तकनीकी पहचान देगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। उन्होंने इसे डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया के विज़न की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

रैकबैंक के सीईओ नरेंद्र सेन ने जानकारी दी कि इस डेटा सेंटर में आईटी इंजीनियर, डेटा विशेषज्ञ, साइबर सुरक्षा अधिकारी, नेटवर्क मैनेजर जैसे कई पद सृजित होंगे। कंपनी छत्तीसगढ़ के आईटीआई, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के साथ मिलकर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू करेगी, जिससे स्थानीय छात्र सीधे इंडस्ट्री के अनुकूल तैयार हो सकें।

यह SEZ न केवल तकनीक बल्कि टिकाऊ विकास का भी प्रतीक होगा। परियोजना ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन मानकों के अनुरूप होगी, जिसमें सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।

सबसे खास बात यह है कि यह परियोजना गांवों और छोटे शहरों के युवाओं के लिए भी अवसर खोलेगी। अब कांकेर, सुकमा, बिलासपुर और दंतेवाड़ा जैसे जिलों के छात्र रायपुर में रहकर ही गूगल, ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ काम कर सकेंगे – उन्हें न बेंगलुरु जाना पड़ेगा, न विदेश।

इस पहल के साथ छत्तीसगढ़ न केवल देश का बल्कि वैश्विक तकनीकी मानचित्र पर भी एक नया मुकाम हासिल करने की ओर अग्रसर है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar