अन्य खबरेंराजनीति

भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव: मोदी को ‘खास दोस्त’ बताने के बाद ट्रंप के मंत्री ने दी भारत को धमकी, कहा- रूसी तेल खरीदना बंद करो, तभी होगी ट्रेड डील

रायपुर/वॉशिंगटन, 12 सितंबर 2025।
एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना “खास दोस्त” बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनकी ही कैबिनेट के मंत्री भारत को रूसी तेल खरीदने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं। अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि जब तक भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा, तब तक हाई टैरिफ और ट्रेड डील पर बात नहीं हो सकती।

लुटनिक का सख्त बयान
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हॉवर्ड लुटनिक ने कहा, “भारत जब रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा तो हम उनके साथ सभी समस्याओं का समाधान कर लेंगे।” उन्होंने साफ संकेत दिया कि अमेरिकी दबाव को मानना ही भारत के लिए ट्रेड डील का रास्ता खोलेगा।

हॉवर्ड लुटनिक लगातार भारत पर रूसी तेल को लेकर निशाना साधते आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि भारत 50 फीसदी टैरिफ का सामना कर रहा है और जल्द ही अमेरिकी दबाव के आगे झुक जाएगा। ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यहां तक कहा था कि, “मुझे लगता है कि एक-दो महीने में भारत बातचीत की टेबल पर होगा। वे माफी मांगेंगे और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेंगे।”

ट्रंप और मोदी की दोस्ती के बीच विरोधाभासी बयान
इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को कहा था कि “भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।” उनके इस बयान के कुछ घंटों बाद पीएम मोदी ने भी ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी बेहद सकारात्मक और दूरदर्शी है। मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि वह राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और आकलन की तहे दिल से सराहना करते हैं और पूरा समर्थन करते हैं।

विश्लेषण
ट्रंप और मोदी की ‘दोस्ती’ की बातें और उनके मंत्री का भारत को लेकर आक्रामक रुख दोनों देशों के रिश्तों में नए तनाव का संकेत दे रहे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि भारत अमेरिकी दबाव के आगे झुकता है या फिर रूसी तेल आयात पर अपना रुख बरकरार रखता है।


Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar