छत्तीसगढ़नई दिल्लीमनोरंजन

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज, पहले ही शो में दर्शकों ने कहा— “मेगा ब्लॉकबस्टर!”

एंटरटेनमेंट डेस्क | नई दिल्ली

लंबे इंतजार और विवादों के बाद आदित्य धर निर्देशित ‘धुरंधर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त बज बना हुआ था और अब दर्शकों के शुरुआती रिव्यू सामने आ चुके हैं।

सुबह के शो देखकर निकलने वाले दर्शक फिल्म की कहानी, डायलॉग, BGM और स्टारकास्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। रणवीर सिंह के साथ आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल की दमदार एक्टिंग ने फैंस पर गहरी छाप छोड़ी है।


⭐ धुरंधर: दमदार डायलॉग्स और तगड़ा स्क्रीनप्ले

फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार चर्चा में है। एक पोस्टर में उनका लुक देखकर यूजर्स बोले—
“स्टोरी और डायलॉग्स बहुत पावरफुल… अक्षय खन्ना रॉक कर रहे हैं।”

एक अन्य यूजर का कहना है—
“इंटरवल तक फिल्म आग लगा देती है। अक्षय खन्ना फायर हैं।”


⭐ फैंस बोले— ‘धुरंधर बीस्ट मैन… नॉर्थ सपोर्ट चाहिए’

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फिल्म को सुपरहिट बताया है। एक SRK फैन ने लिखा—
“धुरंधर सही ऑडियंस की हकदार है, क्रिटिक्स नहीं। रणवीर सिंह बैक विद ए बैंग!”


⭐ पहले दिन पहला शो— ‘सुपरहिट’, ‘ब्लॉकबस्टर’ की गूंज

दर्शक सिनेमाघर से निकलकर फिल्म के लिए 4.5 स्टार तक की रेटिंग दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा—
“पहले दिन पहला शो देखा… आदित्य धर को सलाम। रणवीर की कमबैक फिल्म सुपरहिट।”

दूसरे रिव्यू में फिल्म को MEGA BLOCKBUSTER कहा गया है—
शार्प राइटिंग, तगड़ा BGM और किलर मोमेंट्स दर्शकों को पसंद आ रहे हैं।


📌 पहले दिन धांसू ओपनिंग की पूरी उम्मीद

सोशल मीडिया रिएक्शन देखकर साफ है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर ज़बरदस्त उत्साह है। शुरुआती प्रतिक्रिया को देखते हुए ‘धुरंधर’ पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग दर्ज कर सकती है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar