बकावंड के सोनपुर पंचायत में मुरम माफियाओं का धड़ल्ला : प्रशासन सोया रहा; ग्रामीण बोले- राजस्व पर हो रहा बड़ा नुकसान
बकावंड, 03 सितंबर 2025 प्रदेश सरकार के भू-माफिया और अवैध खनन पर सख्त निर्देशों के बावजूद बकावंड ब्लॉक के सोनपुर पंचायत में मुरम खनन की गतिविधियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। करपावंड क्षेत्र के एक बड़े माफिया ने खुलेआम तालाब से भारी मशीन लगाकर मुरम निकालना शुरू कर दिया है और इसे ट्रैक्टरों के माध्यम से 200 से 600 रुपए तक में बेच रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत या माइनिंग विभाग को इसकी कोई जानकारी दिए बिना बड़े पैमाने पर यह खनन कार्य चल रहा है। उल्लेखनीय है कि जिस तालाब से खनन हो रहा है, वहां लगभग 10 वर्ष पूर्व निर्माण कार्य के दौरान भारी-भरकम पत्थरों की वजह से खुदाई अधूरी रह गई थी। अब वही अधूरा तालाब मुरम माफियाओं के लिए ठिकाना बन गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरपंच और एसडीएम माइनिंग विभाग को सूचित किए बिना यह अवैध कारोबार जारी है, जिससे पंचायत को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।




