छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निखिल कश्यप को दी अंतिम विदाई, विधायक कॉलोनी पहुंचकर शोकसभा में हुए शामिल, परिजनों से मिलकर जताया दुख

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निखिल कश्यप को दी अंतिम विदाई, विधायक कॉलोनी पहुंचकर शोकसभा में हुए शामिल, परिजनों से मिलकर जताया दुख

रायपुर, 23 जुलाई 2025 – राजधानी रायपुर में मंगलवार को एक भावुक माहौल देखने को मिला जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे एवं बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र स्वर्गीय निखिल कश्यप को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री रायपुर स्थित विधायक कॉलोनी में आयोजित शोकसभा में पहुंचे और उन्होंने निखिल की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि निखिल कश्यप की असमय मृत्यु से न सिर्फ परिवार बल्कि समूचा प्रदेश शोक में डूबा है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

शोकसभा में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, संसदीय सचिव, विधायक, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। सभी ने नम आंखों से निखिल कश्यप को विदाई दी और उनके परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का संदेश दिया।

स्वर्गीय निखिल कश्यप एक प्रतिभाशाली और मिलनसार युवा थे, जिनकी आकस्मिक मृत्यु ने सभी को गहरे आघात में डाल दिया है। राजधानी से लेकर बस्तर तक शोक की लहर है और सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक उनके प्रति लोगों की संवेदनाएं उमड़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar