जगदलपुर में महापौर ने बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाकर किया पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ

जगदलपुर, 21 दिसंबर 2025/
बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के हृदय स्थल तिरंगा चौक पर रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान का भव्य और गरिमामयी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर माननीय संजय पांडे ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को पोलियो रोधी दवा की ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
इस दौरान महापौर श्री पांडे ने बच्चों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पोलियो जैसी घातक बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास के हर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं और अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तत्परता के साथ उपस्थित रही। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रीना, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पी.डी. बस्तिया एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की जिला प्रभारी डॉ. मीनल की विशेष उपस्थिति रही। अभियान के सफल क्रियान्वयन में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मितानिनों एवं बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ष जगदलपुर शहर में कुल 21 हजार 558 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न वार्डों में 72 टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं। साथ ही, यात्रा कर रहे अथवा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मौजूद बच्चों तक पहुंचने के लिए विशेष मोबाइल टीमों का गठन किया गया है, जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, संजय बाजार, होटल एवं क्लिनिक जैसे प्रमुख स्थलों पर भ्रमण कर टीकाकरण का कार्य करेंगी।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। सामूहिक सहभागिता और जागरूकता के माध्यम से ही पोलियो मुक्त समाज का सपना साकार किया जा सकता है।





