ग्राम पंचायत ढोडरेपाल में मन की बात कार्यक्रम, मोदी ने भगत सिंह से लेकर अयोध्या राम मंदिर तक पर की चर्चा


बस्तर,बकावंड ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोडरेपाल में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ सुना।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए युवाओं को प्रेरित होने का संदेश दिया। उन्होंने महिलाओं की शक्ति और समाज में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही भगवान राम, माता शबरी, कला एवं साहित्य की महत्ता पर भी विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए इसे भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में क्षेत्र क्रमांक 18 की जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप, उपसरपंच कमलशाय पाल, सरपंच प्रेमसिंह कश्यप, पंचगण तुलसा कश्यप, पदमनी पाल, सदाशिव मौर्य, सागर पाल, लेबोराम हरिसिंह नाग, राजेश नाग, हरिराम कश्यप, मोती भाई, तुला पाल, विजय पाल, धनतेस अक्षय और रोबिदं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।




