
छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला मिजाज : कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रायपुर में छाए रहेंगे बादल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को रायपुर समेत आसपास के इलाकों में दिनभर झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र वर्तमान में पश्चिम बंगाल में सक्रिय है, जिसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए झारखंड पहुंचते-पहुंचते कमजोर हो सकता है। वहीं, मानसून द्रोणिका गंगानगर से लेकर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा उत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर भी 5.8 किलोमीटर तक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि 25 अगस्त को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
इन मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक और कहीं-कहीं वज्रपात व भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विशेषकर उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र रहने का अनुमान है।
🌧️ रायपुर का मौसम
रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।




