छत्तीसगढ़बस्तर संभागबीजापुर

बीजापुर : कन्या पोर्टाकेबिन में नौवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, चुन्नी से फंदा लगाने का किया प्रयास, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बीजापुर, 1 सितम्बर 2025।
बीजापुर जिले के नैमेड़ स्थित कन्या पोर्टाकेबिन (आवासीय विद्यालय) में नौवीं कक्षा की छात्रा पिंकी कुरसम ने आत्महत्या कर ली। पिंकी चिनाकवाली गांव की रहने वाली थी।

घटना रविवार शाम की है। जानकारी के अनुसार, पिंकी ने साथी छात्राओं के साथ भोजनालय जाने से मना कर दिया और कहा कि वह खाना कमरे में ही खाएगी। जब सहपाठिनियां भोजन लेकर लौटीं तो पिंकी कमरे में नहीं मिली। कपड़े सुखाने वाले बगल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। वेंटिलेटर से झांककर देखने पर छात्रा फर्श पर पड़ी दिखाई दी।

स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पिंकी ने पंखे में चुन्नी बांधकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन चुन्नी टूटने से वह नीचे गिर गई।

सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर ने बताया कि शव को मोर्चुरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम गठित कर दी गई है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया ने कहा कि आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। मामले की जांच की जा रही है और बीजापुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।

यह घटना छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई सवाल खड़े करती है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar