छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

बस्तर में आदिवासी अस्मिता की हुंकार: झाड़ा सिरहा की स्मृति में 4 मई को मुरिया समाज निकालेगा ऐतिहासिक रैली, सांस्कृतिक धरोहर और संघर्ष की विरासत होगी केंद्र में

1876 के विद्रोह की गूंज फिर जीवित होगी बस्तर की धरती पर: मुरिया विद्रोह स्मृति दिवस पर रैली, नाट्य मंचन और जनसभा से नई पीढ़ी को जोड़ा जाएगा वीर झाड़ा सिरहा की वीरगाथा से

जगदलपुर। बस्तर अंचल के आदिवासी इतिहास और शौर्य परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से मुरिया समाज इस वर्ष भी 4 मई को मुरिया विद्रोह स्मृति दिवस बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाने जा रहा है। इस संबंध में मुरिया समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक मुरिया सदन, जगदलपुर में आयोजित हुई, जिसमें जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी, समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस दिन शहीद वीर झाड़ा सिरहा की स्मृति में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली बड़े आरापुर स्थित झाड़ा सिरहा के जन्मस्थान से प्रारंभ होकर तोकापाल, केशलूर, बड़े मारेगा, पामेला, सिरहा सार भवन होते हुए मुरिया सदन, धरमपुरा पहुंचेगी। रैली का उद्देश्य समाज के लोगों को अपने संघर्षशील इतिहास और वीर परंपरा से जोड़ना है।

मुरिया सदन में आयोजित मुख्य सभा में 1876 के मुरिया विद्रोह, झाड़ा सिरहा के योगदान और बस्तर अंचल की सांस्कृतिक धरोहर पर विशेष चर्चा होगी। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, संस्कृति और शासकीय योजनाओं पर केंद्रित गोष्ठी, संवाद और वक्तव्य प्रस्तुत किए जाएंगे।

समाज की नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए झाड़ा सिरहा की वीरगाथा का नाट्य रूपांतरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मंचन किया जाएगा। यह आयोजन समाज में प्रेरणा, आत्मगौरव और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने का कार्य करेगा।

हर वर्ष की तरह इस बार भी समाज के परगना, मांझी, नाइक, सिरहा, गुनिया, सरपंच, पंच, जनपद सदस्य, महिला-पुरुष, युवा व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह आयोजन समाज को संगठित करने और सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित रखने का सशक्त मंच साबित हो रहा है।

बैठक में जगदीश चंद्र मौर्य, शामु राम मौर्य, बलवीर सिंह कच्छ, सी.आर. नाग, नवीन बघेल, गिरधर कश्यप, रामनाथ कश्यप, समलू बघेल, संतु मौर्य, सोमारु बघेल, बसंत कश्यप, लखेश्वर कश्यप, अनिल नाग, कमलेश कश्यप सहित अनेक समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए समर्पित भाव से सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

Show More

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page