
कांकेर। नेशनल हाईवे 30 पर सोमवार देर शाम नाथियानवागांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों युवक खमदौडगी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत कोमलदेव जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक के पैर और घुटने में फ्रैक्चर है, जिसका उपचार जारी है।
पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
छत्तीसगढ़ की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें।




